संसद बजट सत्र लाइव: लखनऊ एनकाउंटर पर बोले राजनाथ सिंह- सैफुल्लाह के पिता के बयान पर हमें नाज
नई दिल्ली,09 मार्च(इ खबरटुडे)। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण गुरुवार (नौ मार्च) को शुरू हो गया है। सदन में गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ एनकाउंटर पर बोले। एनकाउंटर पर विरोधियों को जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि सबूत और सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई। सैफुल्लाह के मकान पर एटीएस ने छापा मारा, सैफुल्लाह ने सरेंडर करने से इंकार कर दिया था। उन्होंने सैफुल्लाह के पिता की तारीफ करते हुए कहा, “सैफुल्लाह के पिता ने उसका शव भी लेने से मना कर दिया है। सैफुल्लाह के पिता ने कहा कि “जो देश का नहीं हुआ वो मेरा क्या होगा। मैने पूरी जिंदगी मेहनत से परिवार को पाला है, लेकिन सैफुल्लाह ने मुझे शर्मिंदा कर दिया है।” पूरा सदन सैफुल्लाह के पिता के प्रति सहानभुति व्यक्त करेगा और मैं भी करता हूं”
लोक सभा शुरू होते ही सदन में अमेरिका में भारतीयों पर हमले का मामला उठा जिस पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, “सरकार अगले हफ़्ते इस पर सदन में बयान देगी।” वहीं राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होते ही शुक्रवार तक के लिए स्थगित हो गयी। बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि इस बजट सत्र के दूसरे चरण में संवाद का स्तर ऊपर जाएगा, पीएम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि GST बिल पर बात आगे बढ़ेगी। पीएम ने कहा कि सभी राज्यों से GST बिल पर सकारात्मक सहयोग की उम्मीद है। पीएम मोदी ने कहा है कि, ‘GST बिल पर सभी राज्यों से सहयोग की उम्मीद है।’ पीएम ने कहा कि बजट सत्र के इस चरण में बजट के प्रावधानों पर बारीकी से चर्चा की जाएगी।
सरकार मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने वाले विधेयक को गुरुवार को लोकसभा में पेश करेगी। राज्यसभा ने पिछले साल अगस्त में मातृत्व अवकाश (संशोधन) विधेयक 2016 पारित किया था जिसमें दो जीवित बच्चों के लिए मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने की बात की गई है। इस विधेयक का मकसद संगठित सेक्टर में 18 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय मातृत्व लाभ विधेयक में संशोधन करने के लिए लोकसभा में कल विधेयक पेश करेंगे।’