November 23, 2024

संवर्धन बोर्ड एवं पशु रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

रतलाम,11 दिसंबर (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गौ संवर्धन बोर्ड एवं पशु रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान जिले में पशु चिकित्सकों पॉलीक्लिनिक आदि के विषय में विस्तार से जानकारी ली।

गौ संवर्धन बोर्ड की बैठक के दौरान उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग ने बताया कि गौशाला के लिए चारा भूसा प्रदान करने संबंधी आर्थिक सहायता प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत 20 रूपए प्रतिदिन के मान से प्रदान किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत 15 रूपए चारा भूसा एवं 5 रूपए प्रतिदिन के मान से पशु आहार के लिए आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नियमानुसार समय सीमा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा संस्थाओं में बेंच पीने के पानी की व्यवस्था लोगों के बैठने की व्यवस्था आदि का अनुमान लगाकर आवश्यकतानुसार सामग्री प्रदान की जाए। उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग ने बताया कि जिले में एनिमल बर्थ कंट्रोल एबीसी नामक कार्यक्रम का संचालन किया जाना है इसके अंतर्गत पशुओं का स्टरलाइजेशन कराया जाएगा।

 

इसके लिए नगर पालिका निगम द्वारा एनजीओ से कार्य कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी। कलेक्टर ने विभागीय समन्वय कर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने उपसंचालक कृषि विभाग को निर्देशित किया कि बायोगैस संयंत्र लगाने के लिए पशु चिकित्सा विभाग से समन्वय कर कार्रवाई करें।

You may have missed