संबंल योजना के अपात्र हितग्राहियों का पुन: सत्यापन कराएं : काश्यप
रतलाम,05 दिसंबर (इ खबर टुडे)।विधायक चेतन्य काश्यप ने म.प्र. की महत्वाकांक्षी जनहितैषी योजना संबल के तहत् रतलाम में अपात्र घोषित किए गए हितग्राहियों का पुन: सत्यापन कराने की मांग की है। उनके अनुसार कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने राजनीतिक द्वेषतावेश संबल योजना के 23 हजार हितग्राहियों को अपात्र कर दिया है। इससे गरीबों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। श्री काश्यप ने इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखकर नए सिरे से सत्यापन करने एवं पात्र हितग्राहियों को योजना में शामिल करने को कहा है।
विधायक श्री काश्यप ने बताया कि संबल योजना के तहत् रतलाम में 39 हजार से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन किया गया था। पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन काल में जांच के नाम पर करीब 13 हजार पुरूष एवं 10 हजार से अधिक महिला हितग्राहियों को अपात्र कर दिया गया है। वर्तमान में इस योजना के तहत् 13801 हितग्राही ही पात्र बताए गए हैं, जो शासन की मंशा के विपरित है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा गरीब वर्ग की मदद के लिए संबल योजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत् अधिक से अधिक गरीबों को लाभ दिया जाना चाहिए, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार द्वारा हितग्राहियों को अपात्र कर देने से उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने संबल योजना के तहत् पूर्व में पंजीद्भत सभी हितग्राहियों का पुन: सत्यापन कर सभी योग्य एवं पात्र हितग्राही योजना में शामिल करने पर जोर दिया है, ताकि संबल योजना के तहत् हर जरूरतमंद गरीब को लाभ मिले।