November 15, 2024

श्वास, दमा रोग एवं औद्योगिक प्रदुषण सम्बंधित साँस की शिकायत के लिए निशुल्क परामर्श शिविर 21 जुलाई को

रतलाम,18 जुलाई (इ खबरटुडे)। भारत भक्ति सोश्यल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में फेफड़े से सम्बंधित, श्वास एवं दमे के मरीजों के लिए निःशुल्क कैंप का आयोजन दिनांक 21 जुलाई 2016 गुरुवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक श्रीबाबा मेडिकोज के पीछे रखा गया है जिसमें वड़ोदरा के फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ हार्दिक शाह अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेंगे। वे मरीज जिन्हें श्वास, दमा, एलर्जी, छाती में जलन, दम घुटना, बार बार जुकाम की शिकायत, नाक बंद, गले में खराश, भाप की मशीन का उपयोग अधिक करना पड़ता हो, लगातार छींके आना, सुबह या रात को खाँसी, नाक से पानी बहना, नाक में खुजली चलना, आँखे लाल होना, आँखों में खुजली चलना, धूम्रपान छोड़ देने पर भी खाँसी चलना जैसी शिकायते हों वे अपना पंजीयन फ़ोन नंबर 401218 तथा मोबाईल 9407107191 एवं 9425103793 पर करवा लें। औद्योगिक प्रदूषण के कारण होने वाली साँस की तकलीफ के लिए भी विशेष परामर्श उपलब्ध रहेगा। अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है। सोसायटी अध्यक्ष  तुषार कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया की सिगरेट एवं पीने के कारण हो रही तकलीफों से बचने के लिए विशेष परामर्श इस शिविर में दिया जाएगा। गुजरात में प्रतिवर्ष औद्योगिक प्रदुषण से होने वाली साँस की तकलीफ की जांच भी लगातार की जाती है। भारत भक्ति सोश्यल वेलफेयर सोसाइटी के सर्वश्री नरेंद्र शर्मा, राजेश घोटीकर, हिमांशु जोशी, उदित अग्रवाल, राजेश पाण्डेय, सुभाष नायडू ने आयोजित निःशुल्क परामर्श शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

You may have missed