शुभकामनाओं के आदान प्रदान से हुआ नववर्ष का स्वागत
भारत भक्ति संस्थान ने दोबत्ती घोडे पर नागरिकों को तिलक लगाकर दी शुभकामनाएं
रतलाम,08 अप्रैल (इ खबरटुडे)। वर्ष प्रतिपदा का पर्व नगर में धूमधाम के साथ मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाओं का आदान प्रदान कर नववर्ष का स्वागत किया। इस मौके पर शहर के सभी प्रमुख चौराहों को केशरिया झण्डों से सजाया गया था,वहीं सभी प्रमुख चौराहों पर विभिन्न राष्ट्रवादी संस्थाओं द्वारा नागरिकों को तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई। दोबत्ती घोडे पर भारत भक्ति संस्थान के सदस्यों ने नागरिकों को तिलक लगाए।
नव संवत्सर का प्रथम दिन पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नववर्ष के उपलक्ष्य में सभी चौराहों पर भगवा झण्डे लगाए गए थे,वहीं सभी चौराहों पर सुन्दर रांगोलियां बनाकर नववर्ष का स्वागत किया गया। इसी तरह नगर के सभी सभी क्षेत्रों में विभिन्न राष्ट्रवादी संस्थाओं द्वारा नागरिकों को तिलक लगाकर व मिश्री व नीम का प्रसाद खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी जा रही थी।
भारत भक्ति संस्थान द्वारा दोबत्ती घोडे पर वहां से गुजरने वाले प्रत्येक नागरिक को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर भारत भक्ति संस्थान के संयोजक राजेश पाण्डेय,अध्यक्ष तुषार कोठारी,सदस्य गण उदित अग्रवाल,नरेन्द्र शर्मा,सुभाष नायडू,राजेश घोटीकर,राजेन्द्र सांकला इत्यादि भारत भक्ति संस्थान की विशीष्ट वेशभूषा में उपस्थित थे। नागरिकों को तिलक लगाने के इस अभियान में भाजयुमो जिलाध्यक्ष बलवन्त सिंह भाटी,युवा नेता अनुज शर्मा,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वीरेन्द्र वाफगांवकर इत्यादि विशेष रुप से उपस्थित थे।