शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर शरद पवार ने दिया चौंकाने वाला बयान
नई दिल्ली,18 नवंबर (इ खबरटुडे)। एनसीपी नेता शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने से पहले एक सवाल का जवाब दिया जिसे सुनकर कई लोग हैरान रह गए. उनसे पूछा गया कि शिवसेना कह रही है कि वह सरकार बनाने के लिए एनसीपी से बातचीत कर रही थी. इस पर जवाब देते हुए पवार ने कहा, ‘ वास्तव में ऐसा था?’ बता दें कि सोनिया गांधी वैचारिक रूप से शिवसेना के साथ किसी भी गठजोड़ से सावधान थीं. क्योंकि शिवसेना, बीजेपी की सहयोगी पार्टी थी. लेकिन वह महाराष्ट्र में इस आइडिया के साथ बातचीत को तैयार हुईं कि इससे बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने में सफलता मिलेगी.
वहीं सोनिया गांधी और शिवसेना के बीच एनसीपी नेता शरद पवार एक ब्रिज की तरह नजर आ रहे हैं. कई रिपोर्टों में दावा है कि पवार ने सोनिया गांधी से इस मुद्दे पर कई बार बातचीत की.
दिल्ली में रिपोर्टरों ने पवार से पूछा, ‘क्या आपको लगता है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनेगी?’ इस पर जवाब देते हुए पवार ने कहा, ‘शिवसेना और बीजेपी अलग चुनाव लड़े. एनसीपी और कांग्रेस अलग चुनाव लड़े. आप कैसे ऐसा कह सकते हैं? उन्हें (बीजेपी-शिवसेना) अपना रास्ता खुद ढूंढना होगा. हम अपनी खुद की राजनीति करेंगे.’
पवार के इस जवाब पर रिपोर्टरों ने कहा, ‘लेकिन शिवसेना कह रही है कि वो पवार साहेब के साथ सरकार बनाएगी…?’ इस पर पवार ने केवल एक शब्द का जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘वास्तव में?’
बता दें कि शुक्रवार को उन्होंने घोषणा की थी कि तीन पार्टियां साथ आएंगी और पूरे कार्यकाल के लिए सरकार बनाएंगी. एनसीपी के संरक्षक शरद पवार सोमवार शाम को सोनिया गांधी के साथ बैठक करने वाले हैं.