January 23, 2025

शिवनगर हुआ कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त ,आज होंगे 2 मरीज डिस्चार्ज

2_1589768355

रतलाम,27 मई (इ खबरटुडे)। प्रशासन द्वारा शहर में बनाया गया शिवनगर आज कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त कर दिया गया। आज खोले गये इस क्षेत्र में कोरोना 3 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। साथ ही शहर के अन्य क्षेत्र से मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आज मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दी जायेगी।

जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 दिन गुजर जाने के बाद बुधवार सुबह शिवनगर कंटेंटमेंट क्षेत्र को खोल दिया गया है। शिवनगर क्षेत्रों में कुल 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। क्षेत्र से मिले तीनो मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी था,जिनकी की अंतिम रिपोर्ट कुछ दिन पूर्व ही नेगेटिव प्राप्त हो चुकी है।

जिसके बाद क्षेत्र में कोई नया कोरोना का मामला सामने नहीं आया जिसके फलस्वरूप प्रशासन ने आज सुबह शिवनगर को कंटेंटमेंट क्षेत्र से मुक्त कर दिया गया है। वही अन्य क्षेत्र के पाए गए 2 कोराना पॉजिटिव मरीजों की आज मेडिकल कॉलेज से छुट्टी की जायेगी । इस के बाद जिले में केवल एक कोराना मरीज रहेगा जिसका स्वास्थ फ़िलहाल स्थिर है।

शिव नगर क्षेत्र मुक्त करने के बाद अब 6 कंटेंटमेंट क्षेत्र शेष रहे हैं। जिनमें सेजावता, सिद्धांचलम कॉलोनी, सुभाष नगर अंबिका नगर नयागांव क्षेत्र है।

You may have missed