शासकीय संस्थानों को प्याज खरीदने के निर्देश
रतलाम 29 जुलाई(इ खबरटुडे)।रतलाम जिले में शासन के द्वारा भण्डारित की गई प्याज को चार रूपये किलो की दर से शासकीय संस्थानों में आगामी पन्द्रह दिन मे ंउपभोग किये जाने योग्य प्याज की आपूर्ति करने के निर्देश दिये गये है।
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया हैं कि वे जिले में भण्डारित की गई प्याज को गोदामों के निकटस्थ समस्त छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों, शासकीय विद्यालयों से मध्यान्ह भोजन निर्मित करने वाले स्वय सहायता समूहों, समस्त जेलों, उप जेलों में प्याज की आपूर्ति करें। सभी को प्याज स्वयं के संसाधनों द्वारा संस्थान तक ले जानी होगी। संस्थान चाहे तो आवश्यकतानुसार ज्यादा प्याज का भी भण्डारण कर सकते है। कलेक्टर ने कहा हैं कि निजी संस्थानों द्वारा भी प्याज गोदामों से चार रूपये की दर पर प्राप्त किये जा सकते है।
रतलाम में मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड कार्पोरेशन के गोदाम पेटलावद रोड़ करमदी में चार गोदाम हैं। इसके अतिरिक्त श्रीनाथ एग्रो वेयर हाउसिंग पर दो गोदाम हैं और पेटलावद रोड़ पर ही सावरिया वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन कुआझागर में एक गोदाम है। विकासखण्ड जावरा में कृषि उपज मण्डी आरनिया में दो गोदाम, आलोट में विनायक हाउसिंग मण्डी के पीछे दो गोदाम, कृष्णा वेयर हाउसिंग दौलतपुरा ताल फंटे पर तीन गोदाम, भाटीया एग्रो वेयर हाउसिंग चम्बल रोड़ ताल पर तीन गोदाम, श्रीनाथ एग्रो समिति भैसाना रोड़ ताल में दो गोदाम, श्रीनाथ इन्फ्रा स्टेªक्चर बोरखेडी में एक गोदाम और भाटीया एग्रो सिनियर पर एक गोदाम है।
कृषक प्याज ले जाये और खाद बनाये
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया हैं कि जो प्याज खराब हो गये हैं और उपयोगरत नहीं हैं उस प्याज को कृषकों को मुफ्त में उपलब्ध कराये। उन्होने कहा हैं कि खराब हो गई प्याज से प्रगतिशील कृषक खाद बना सकते हैं जिसका उपयोग वे अपने खेतों में कर सकते है। प्याज से खाद निर्माण संबंधी जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र कालूखेड़ा के वैज्ञानिकों से प्राप्त की जा सकती है। कृषकों को गोदामों से प्याज स्वयं के वाहनों से ले जानी होगी।