November 15, 2024

शनिधाम पर विधवा महिलाओं को किया गेहूं वितरित

उज्जैन03 अगस्त (इ खबरटुडे)। श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनिधाम पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज द्वारा अम्बोदिया बांध रोड पर स्थापित श्री शनि कालेश्वर शक्तिपीठ शनिधाम में बुधवार को 500 गरीब विधवा महिलाओ को 10-10 किलो गेंहू वितरित किया गया। गेहूं वितरण के साथ ही शनिधाम पर पौधारोपण भी किया गया।

महापौर मीना जोनवाल, निगम सभापति सोनू गहलोत के आतित्य में शनिधाम की माँ ध्यान, अर्जुन भैय्या, अशोक सोनी, विक्रमसिंह पटेल, रामसिंह पटेल, परेश नीमा, नितिन गेहलोत, अर्जुन यादव, पार्षद रिंकू दीपक बेलानी, भूरालाल यादव, गोकुल माली, प्रेमलता बेंडवाल द्वारा प्रत्येक महिला को 10 किलो गेंहू वितरित किया गया। अर्जुन भैय्या के अनुसार प्रतिमाह शनिधाम से गरीब विधवा महिलाओं को गेहूं वितरित किया जाएगा। गेहूं वितरण कार्यक्रम के दूसरे माह में बुधवार को मोहनपुरा, बिन्नागिया, रातड़िया, मुल्लापुरा, शांति नगर, शास्त्री नगर, धन्नालाल की चाल, बंगाली चैराहा की 500 विधवा महिलाओ को गेंहू वितरित किया गया।

You may have missed

This will close in 0 seconds