December 26, 2024

व्हाट्सएप अथवा मोबाइल नंबर पर सब्जियों की घर पहुंच सेवा,सभी क्षेत्रों के लिए जारी किये गए नम्बर

download

तलाम,26 मार्च (इ खबरटुडे)। कोरोना वायरस के दृष्टिगत शहर के सभी क्षेत्रों में सब्जी के सर्विस प्रोवाइडर द्वारा उनकी सहमति अनुसार जारी लॉक डाउन में दैनिक घर पहुंच सेवा प्रारंभ की जा रही है । इसमें कुल 20 प्रोवाइडर सम्मिलित किए गए हैं ।

होम डिलीवरी प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता 1 दिन पूर्व शाम को 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक अपने क्षेत्र के घोषित प्रोवाइडर को व्हाट्सएप अथवा मोबाइल नंबर पर सब्जी का नाम और मात्रा दर्शाते हुए ऑर्डर करना होगा एवं डिलीवरी के समय मूल्य का भुगतान प्रोवाइडर को करना होगा। सब्जी का आर्डर कम से कम 100 रूपए की खरीददारी की जाना अनिवार्य होगी।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि प्रोवाइडर को भुगतान नगद अथवा डिजिटल करना होगा। क्रय की गई सब्जी उचित मूल्य पर उपलब्ध की जाएगी। डिलीवरी के लिए अतिरिक्त शुल्क केवल 15 रूपए प्रोवाइडर को उपभोक्ता द्वारा किया जाएगा। उपभोक्ता द्वारा दिया गया आर्डर के अगले दिवस 9:00 से 12:00 बजे के मध्य होम डिलीवरी की जाएगी।

यह सुविधा लॉक डाउन की अवधि तक निरंतर लागू रहेगी। आवश्यकतानुसार प्रोवाइडर की संख्या में वृद्धि की जाएगी। सब्जी प्रोवाइडर द्वारा होम डिलीवरी में उपयोग किए जाने वाले वाहन एवं पैकिंगकर्ता सहित सभी को कोरोना वायरस संबंधी सुरक्षा उपायों का पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा।

होम डिलीवरी हेतु घोषित सर्विस प्रोवाइडर इस प्रकार हैं –

विश्वपालसिंह राठौर वितरण क्षेत्र जुनी कलाल सेरी, रत्नेश्वर रोड, लक्ष्मी नगर, दानीपुरा के आसपास का क्षेत्र मोबाइल नंबर 70005 16547,

सतीश श्रीवास्तव वितरण क्षेत्र हरदेव लाला की पिपली, नीम चौक, तोपखाना, धानमंडी, मोमिनपुरा, मराठों का वास एवं आसपास का क्षेत्र मोबाइल नंबर 99007 73946,

राकेश पुरोहित वितरण क्षेत्र काटजू नगर, वेदव्यास कॉलोनी, हॉट रोड़, पत्रकार कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र मोबाइल नंबर 79 9995 6914,

चंद्रप्रकाश तिवारी वितरण क्षेत्र गांधी नगर, रेलवे कॉलोनी कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र मोबाइल नंबर 98273 73382,

हेमंत सुनावा वितरण क्षेत्र ब्राह्मणों का वास, नाहरपुरा, घास बाजार, माणकचौक, चांदनी चौक, मोबाइल नंबर 9755 777 543,

शकील खान वितरण क्षेत्र शेरानीपुरा, मोचीपुरा चिंगीपुरा, काजीपुरा, शनि मंदिर, हाथीखाना, पुरोहितजी का वास, लालाजी का वास, दानीपुरा मोबाइल नंबर 93293 85258,

शालीभद्र भंडारी वितरण क्षेत्र थावरिया बाजार, मेहताजी का वास, भंडारी गली, बिचलावास मोबाइल नंबर 97555 16410,

कुलदीप सकलेचा वितरण क्षेत्र अरिहंत परिसर, सुदामा नगर मोबाइल नंबर 74704 25888,

विनय पंड्या वितरण क्षेत्र अलकापुरी, इंद्रलोक नगर, विनोबा नगर, राजीव नगर, नया गांव मोबाइल नंबर 98277 59178,

निर्मल नेगी वितरण क्षेत्र बालाजी नगर, तेजा नगर, रामगढ़, शांति नगर, लक्ष्मी नगर, थावरिया नगर एवं आसपास का क्षेत्र मोबाइल नंबर 89591 83261,

हेमराज चौहान वितरण क्षेत्र सब्जी मंडी क्षेत्र का एरिया, शास्त्री नगर, न्यू रोड, राजस्व कॉलोनी, आसपास का क्षेत्र मोबाइल नंबर 90984 27425,

पंकज पुरोहित घास बाजार, कसारा बाजार, पोरवालो का वास, खेरादीवास, डालू मोदी बाजार एवं आसपास का क्षेत्र मोबाइल नंबर 70890 98197,

श्याम चौरसिया वितरण क्षेत्र टाटानगर, दीनदयाल नगर, ओसवाल नगर, बाजना बस स्टैंड, आसपास का क्षेत्र मोबाइल नंबर 9691 01 2810,

राजेश बाफना वितरण क्षेत्र हिम्मतनगर, अमृत सागर कॉलोनी, नेमीनाथ नगर, वीआईपी कॉलोनी, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, आसपास का क्षेत्र मोबाइल नंबर 81205 76437,

आकाश नैनीवाल वितरण क्षेत्र शहर सराय, बाल चिकित्सालय, राजपूत बोर्डिंग कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र मोबाइल नंबर 91797 36556,

सुमित वर्मा वितरण क्षेत्र कस्तूरबा नगर, मोहन नगर एवं आसपास का क्षेत्र मोबाइल नंबर 777 19311 960,

महेंद्र तोमर वितरण क्षेत्र ईश्वर नगर, धीरज शाह नगर, बुद्धेश्वर रोड, गोपाल गौशाला एवं आसपास का क्षेत्र मोबाइल नंबर 96918 80866,

सुरेंद्र भाटी कालिका माता परिसर के आसपास का क्षेत्र मोबाइल नंबर 97522 55422,

रितेश माली वितरण क्षेत्र लक्कड़पीठा रोड एवं आसपास का क्षेत्र मोबाइल नंबर 7999 74 6445,

राकेश शर्मा ईदगाह रोड, गौशाला रोड, शीतला माता गली एवं आसपास का क्षेत्र।सब्जी वेडर इस प्रकार हैं – पुष्पेंद्र चौहान 88170 76555,
सत्यनारायण भाटी पूनम चंद भाटी 87704 66205, 98272 94820

चेतन भावसार 79874 06407 एवं 94248 57435।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds