November 16, 2024

विश्व चैम्पियनशिप कुश्ती में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान बलवंत भाटी लौटे रतलाम

रतलाम,18 अक्टूबर(ई खबर टुडे)।विश्व चैम्पियनशिप कुश्ती में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले रतलाम जिले के पहलवान बलवंत भाटी का वापसी पर भव्य स्वगात किया गया। भाटी जिले के पहले अंतराष्ट्रीय पहलवान व मध्यप्रदेश के पहले वेटरन अंतराष्ट्रीय पहलवान बन गए है.रतलाम रेलवे स्टेशन पर स्वागत करने समर्थक वाहन रैली लेकर पहुंचे।विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 10 अक्टूंबर से बुल्गारिया के पलोदिव्य में हुई। इसमें पहलवान भाटी ने 35 से 40 वर्ष के वर्ग (ए डिवीजन ) में 88 किलो फ्री स्टायल कुश्ती में भाग लिया। उन्होंने पांचवा स्थान प्राप्त किया।

मंगलवार शाम को रतलाम आने पर भाटी ने सन 2000 में घुटने का लिगामेंट टूटने से रजत पदक पर ही समझौता करना पड़ा था। वही चोट फिर उभर आई और उन्हें पांचवा स्थान मिला। बड़े भाई व गुरु भीमसिंह भाटी,आदर्श हिन्द व्यायाम शाला से विशाल शर्मा,अनिल रौतेला ,राकेश पांचाल अनु पहलवान ने स्वागत किया।

You may have missed