विवि आरक्षण रोस्टर में अब EWS को भी मिलेगी जगह, सरकार ने लिया फैसला
नई दिल्ली,13 मार्च (इ खबर टुडे)। विश्वविद्यालय के आरक्षण रोस्टर में अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के कोटे को भी जगह मिलेगी। इसके तहत विश्वविद्यालय और कॉलेजों में होने वाली भर्तियों में इस वर्ग के लिए भी दस फीसद सीटें आरक्षित होगी। सरकार ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
माना जा रहा है कि इस महीने के भीतर ही इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालयों के आरक्षण रोस्टर के फार्मूले में अभी सिर्फ एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग ही शामिल है।
सरकार ने हाल ही में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10 फीसद आरक्षण देने का कानून संविधान संशोधन के जरिए पारित कराया था।
कानून के पारित होने के साथ ही उसे शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश और सरकारी नौकरियों में लागू कर दिया गया था। लेकिन विवि में होने वाली सीधी भर्ती के आरक्षण रोस्टर में अब तक इसे शामिल नहीं किया गया था।
हाल ही में आरक्षण रोस्टर को लेकर लाए गए अध्यादेश के बाद इसको लेकर कवायद तेज हुई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस संबंध में कार्मिक मंत्रालय से विश्वविद्यालयों की सीधी भर्ती को लेकर निर्धारित आरक्षण रोस्टर को दुरुस्त करते हुए उसमें ईडब्लूएस कोटे को भी शामिल करने के लिए कहा है।