December 24, 2024

विधायक काश्यप द्वारा गौशाला रोड पर सडक बनवाने का आश्वासन

IMG_0169

रतलाम,25 अप्रैल(इ खबरटुडे)।विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप से गौशाला रोड-राजेंद्र नगर के रहवासी भाजपा दीनदयाल मंडल के अध्यक्ष जयवंत कोठारी के नेतृत्व में मिले। उन्होंने ज्ञापन देकर हाट की चौकी से गौशाला रोड होते हुए खान बावडी तक की सडक बनवाने की मांग की।ज्ञापन में बताया गया कि सडक खराब होने से आए दिन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। श्री काश्यप ने इस पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान पवन पटेल, विपीन वाघेला, हीरालाल कुरवारा, नरेंद्र जावलिया, प्रकाश परासिया, अनिल परासिया, मोहनलाल कुरवारा, उमेश शर्मा, धर्मेंन्द्र राठोड, राजेश पोरवाल, संजय चपडौद, महेश सोनी, अर्पित कोठारी एव मन्नु मंसूरी उपस्थित थे।
गर्ग के मनोनयन पर विधायक काश्यप को धन्यवाद ज्ञापित
खाद बीज विक्रेता संघ के प्रतिनिधि विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप से मिले। उन्होंने संघ के जिलाध्यक्ष रमेश गर्ग को भाजपा मध्यप्रदेश व्यापारी प्रकोष्ठ में कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए जाने पर श्री काश्यप का सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान रतलाम संघ अध्यक्ष मनोज बोराणा, मोईउद्दीन, चंदनमल जैन, मांगीलाल मेहता, मुकेश पिपाड़ा, ओपी पोरवाल, कांतिलाल मंगलेचा, गौरव कुमठ, अजय परमार, गोविंदराम पाटीदार, सुरेश पाटीदार, विनोद धाकड़ मौजूद थे।

 

वैदव्यास कॉलोनी के वैध होेने पर विधायक काश्यप को धन्यवाद ज्ञापित
वेदव्यास कॉलोनी के वैध होने पर महर्षि वेदव्यास गृह निर्माण समिति के सदस्यों ने विधायक एवं राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप का सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया। कॉलोनी में भवन व भूखण्ड स्वामियों द्वारा जमा की गई विकास व्यय की राशि व जनभागीदारी, विधायक निधि के समस्त कार्य पूर्ण कराए गए है। नगर निगम ने महर्षि वेदव्यास गृह निर्माण समिति को पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी कर दिया है। श्री काश्यप का सम्मान करने आए प्रतिनिधि मण्डल में डॉ. जयन्त सुबेदार, डॉ. अजय सोनगरा, डॉ. सुनील राठौर, डॉ. पदम घाटे, डॉ. प्रकाश सराफ, अब्दुल रशीद खान, राजेश व्यास, दीपेश नाबर, मधुकान्त व्यास, ओमप्रकाश राठौर एवं भंवरलाल पुंगलिया शामिल थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds