November 24, 2024

विद्यालयों में एलईडी के माध्यम से शिक्षण व्यवस्था संभवत 22 अक्टूबर से की जाएगी आरंभ

रतलाम,11 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिले की विभिन्न विद्यालयों में एलईडी के माध्यम से शिक्षण की व्यवस्था की जा रही है। यह कार्य आगामी 22 अक्टूबर से संभवतः आरंभ कर दिया जाएगा। एलईडी के माध्यम से शिक्षण व्यवस्था उन विद्यालयों में की जा रही है जहां पर एक शिक्षक है अथवा शिक्षक नहीं है।

इसके पूर्व कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इन शालाओं के प्राचार्यो की बैठक शुक्रवार को आयोजित कर निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में अपूर्ण विद्युतीकरण हुआ है वहां पर शीघ्र विद्युत संबंधी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, डीपीसी आर.के. त्रिपाठी तथा 25 विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शालाओं के पास उपलब्ध धनराशि से उच्च गुणवत्ता का एलईडी टीवी खरीदा जाए जिस पर जिले के श्रेष्ठ शिक्षकों के लेक्चर पेन ड्राइव में लेकर विद्यालयों में स्टूडेंट को पढ़ाया जाएगा। कलेक्टर की एलईडी टीवी के माध्यम से पढ़ाई के अलावा बच्चों को हाइजीन न्यूट्रिशन, गुड टच बैड टच जैसी जानकारियां भी दी जाएंगी। इसके लिए सप्ताह का 1 दिन निर्धारित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाई के लिए शिक्षकों द्वारा प्रैक्टिकल रवैया अपनाया जाना चाहिए जिससे वह बेहतर ढंग से सीख सकेंगे।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अपने विद्यालय में खरीदा जाने वाला एलईडी भंडार क्रय नियमों का पालन करते हुए शासकीय नियमानुसार खरीदा जाए। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्राचार्यगणों को भंडारों क्रय नियमों की कॉपी उपलब्ध कराएं।

You may have missed