December 25, 2024

विदेश में ‘अज्ञातवास’ पर नहीं रह पाएगा गांधी परिवार, मोदी सरकार ने बदले SPG के नियम

rahul_gandhi_re_1561724864_618x347

नई दिल्ली,07 अक्टूबर (इ ख़बर टुडे)।केंद्रीय गृह मंत्रालय स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) सुरक्षा को लेकर नए बदलाव कर रहा है. जिन्हें भी ये सुरक्षा प्राप्त है अब उनके साथ विदेशी दौरों पर भी SPG के जवान तैनात रहेंगे, यानी कोई भी व्यक्ति जिसे ये सुविधा प्राप्त है उसके साथ जवान भी विदेश का दौरा करेंगे. पहले ऐसा नहीं होता था, लेकिन अब सरकार नियम में बदलाव कर रही है. सरकार के इस फैसले को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और गांधी परिवार के अन्य सदस्यों के दौरों से जोड़ा जा रहा है.

आपको बता दें कि SPG सुरक्षा देश में प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्रियों को दी जाती है. अभी ये सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गांधी परिवार को मिलती है. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष (अंतरिम) सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं. पहले ये सुरक्षा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी दी जाती थी, लेकिन हाल ही में उनकी सुरक्षा में सिर्फ Z+ कवर कर दिया गया.

राहुल को लेकर खड़े होते रहे हैं सवाल!
बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव से पहले राहुल गांधी विदेशी दौरे पर रवाना हो गए हैं, इस बात की चर्चाएं हैं कि वह बैंकॉक गए हैं या फिर कंबोडिया, लेकिन उनकी आधिकारिक लोकेशन की जानकारी नहीं है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से कई बार इस पर सवाल उठाए जा चुके हैं कि राहुल गांधी अक्सर ऐसी विदेशी यात्राओं पर जाते हैं, जिसकी देश को जानकारी नहीं होती है. जबकि वह विपक्षी पार्टी के बड़े नेता हैं. इसके पहले भी राहुल गांधी कई बार 50 दिन की छुट्टी या ऐसे दौरों पर गए हुए हैं, जिनपर बीजेपी निशाना साधती रही है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds