December 25, 2024

वर्षा एवं आपदा हेतु टोल फ्री नम्बर 1079 पर डायल करें-जिला कमाडेंट होम गार्ड

chennai-floods
रतलाम,09 जुलाई (इ खबरटुडे)।जिला कमाडेंट होम गार्ड द्वारा बताया गया कि जिले में किसी भी प्रकार की आपदा आने पर नागरिक 1079 पर सूचना देकर मदद के लिये बुला सकते है। कलेक्टर कार्यालय के बाढ़ आपदा केन्द्र के दूरभाष क्रमाक 07412-270416 पर सूचना दी जा सकती है।
सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सहायता की जायेगी
 बाढ़ आपदा कन्ट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में दूरभाष 07412-270474 पर सूचना दी जा सकती है। इसी प्रकार ई.ओ.सी. सेंटर होमगार्ड कार्यालय रतलाम के दूरभाष क्रंमाक 07412-270490, 267441 एवं मोबाईल नम्बर – 70491-63505, 94254-62538 पर सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सहायता की जायेगी।
उल्लेखनीय हैं कि आज 9 जुलाई को महानिदेशक होमगार्ड सिविल डिफेंस एवं एस.डी.ई.आर.मैथिलीशरण गुप्त द्वारा विडियो कांफ्रेस में सभी जिला अधिकारियों को वर्षा ऋतु एवं किसी भी आपदा से निपटने के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये एवं सभी विभाग प्रमुखों को अपने वाहन एवं उपलब्ध संसाधनों को होमगार्ड की साईड पर रजिस्ट्रेशन के निर्देश दिये गये है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds