November 22, 2024

वन्य प्राणी का शिकार कर गाड़ी साफ कर रहे व्यक्ति वन विभाग ने गिरफ्तार किया

 भोपाल 08 जनवरी(इ खबरटुडे)।खानूगांव के एक व्यक्ति को वन विभाग के उड़नदस्ते ने वन्य प्राणी के शिकार और उसके साक्ष्‌य नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिस गाड़ी को शिकार में इस्तेमाल किया गया उसे धोकर उक्त व्यक्ति साक्ष्‌य मिटाने की कोशिश कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक खानूगांव के माजिद खान नामक व्यक्ति को वन विभाग के उड़नदस्ते ने वहीं एक माताजी के मंदिर के पास मारुति कंपनी की गाड़ी को धोते हुए पकड़ा। इस गाड़ी में मिले साक्ष्‌य से यह कहा जा रहा है कि उसमें वन्य प्राणी का शिकार कर लाया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर किस वन्य प्राणी का शिकार कर गाड़ी में लाया गया।
 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज
वाहन में मिले मांस के टुकड़े व खून के अवशेषों को उड़न दस्ते ने वन विहार के डॉक्टर को जांच के लिए भेजा था लेकिन उन्होंने इसे जबलपुर के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञों को भेजने की सलाह दी है। वन विभाग का उड़नदस्ता माजिद के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ कर रहा है।

You may have missed