December 26, 2024

वन्दे मातरम के नारों के साथ मदरसों के बच्चों ने निकाली पैगामे मोहब्बत तिरंगा यात्रा,जगह जगह स्वागत

रतलाम,15 अगस्त (इ खबरटुडे)। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसा बोर्ड के निर्देश पर जिले भर के मदरसों के बच्चों ने पैगामे मोहब्बत तिरंगा रैली निकाली। तिरंगा रैली में सैंकडों बच्चें हाथों में तिरंगा लेकर वन्दे मातरम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई इस तिरंगा रैली का अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया।
मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के चैयरमेन सैय्यद इमामुद्दीन के निर्देशानुसार जिले के मदरसों में पढने वाले बच्चों तथा समाजजनों की पैगामे मोहब्बत तिरंगा रैली का आयोजन मदरसा मुन्तजिम कमेटी मदार चिल्ला शैरानीपुरा  से किया गया था। इस रैली में भाग लेने के लिए विभिन्न मदरसों के सैकडों बच्चों के साथ बडी संख्या में समाजजन एकत्रित हुए।  तिरंगा रैली शैरानी पुरा से प्रारंभ होकर पैलेस रोड,डालूमोदी चौराहा,घांस बाजार,चौमुखीपुल,चांदनी चौक से नीमचौक,लोहार रोड,आबकारी चौराहा,शहीद चौक,सैलाना बस स्टैण्ड,जेल रोड,नगर निगम होते हुए पुन: मोचीपुरा चौराहा पंहुची। रैली में शामिल बच्चे हाथों में तिरंगा लिए हुए भारत माता की जय,वन्दे मातरम और सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्ता हमारा के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
नन्हे बच्चों की तिरंगा रैली को देखकर नगर के लोगों में भी भारी उत्साह नजर आया। नागरिकों ने स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया। वहीं चांदनी चौक में एक समाजसेवी द्वारा रैली में शामिल बच्चों को पेडे खिलाए,वहीं एक महिला ने बच्चों में कचोरियों का वितरण भी करवाया। शहीद चौक पर  अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इमरान सुपर मोर्चा मीडिया प्रभारी अजरुद्दीन भाजपा सूरजमल जैन मंडल  मीडिया प्रभारी शाहरुख मंसूरी द्वारा तिरंगा रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
रैली का समापन मोचीपुरा स्थित मोहम्मदिया अरबिया मदरसा पर किया गया। समापन स्थल पर बच्चों को अल्पाहार व मिष्ठान्न का वितरण किया गया।

मुबारिक शैरानी जिलाध्यक्ष मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में शहर काजी अहमद अली अंजुमन पूर्व संदर सईद कुरैशी पार्षद व जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष मो सलीम मेव हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष यूनुस ताज एवं मदरसा संचालक उर्दू इंचार्ज इमाम उल शेख रईस मंसूरी सलाम रहमानी साबिर भाई  सलामत शाह  वकील भाई मोइन कुरैशी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री मंनसुर जमादार भाजपा पार्षद जाकिर रावटी वाला जकी उद्दीन पेटी वाला शब्बीर बोरा उर्दू इंचार्ज इनामूर शेख  अल्पसंख्यक मोर्चा सूरजमल जैन मंडल अध्यक्ष जाकिर फक्का सय्यद मोईन अली,युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री परवेज मेव, आरिफ शैरानी अकरम पहलवान शाकिर कुरैशी इकबाल कुरैशी सलीम कुरैशी आजाद हुसैन सादिक कुरैशी यासीन कुरैशी सलीम कुरैशी हुसैन कुरैशी हमीद खोखर वसीम मंसूरी अनवर अलीम साहब अजहर मंसूरी करीम खान आदिल खोकर आदि मौजूद रहे। अंत में शहर काजी अहमद अली द्वारा संबोधित करते हुए पैगाम-ए-मोहब्बत तिरंगा रैली की सरहाना की एवं शहर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी आभार मदरसा बोर्ड जिला अध्यक्ष मुबारिक शैरानी ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds