लॉकडाउन के बीच आपातकाल में रक्त जरूरत पड़ने सिंधु सेना ने रक्तवीर बनकर किया रक्तदान
रतलाम ,10 अगस्त (इ खबर टुडे)। वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कहर से पूरा देश व दुनिया जूझ रही है। संकट की घड़ी में हर परिस्थिति से निपटने के लिए हम सब के साथ की जरूरत है। देश के पुलिसकर्मी, डॉक्टर्स, नर्स आदि कोरोना संक्रमण से देश को बचाने में लगे हुए है। वहीं रतलाम शहर में कई रक्तवीर रक्तदान कर जरूरतमंदों का जीवन बचा रहे है। रक्त की अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर रविवार लॉकडाउन के बीच सिंधु सेना द्वारा तत्काल रक्तदान शिविर कर पीड़ित मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण दिया।
जानकारी के अनुसार रक्तदान करने वाले में नरेंद्र मेघानी ,विजय गुरियानी ,नरेंद्र बाथलिया ,गिरीश वाधवानी, हेमंत प्रीतवाणी, मनोज गुरनानी ,यश राठौड़ ,मयूर परियानी ,मुकेश गुरनानी, लवीना कल्याणी, गुंजन कल्याणी, कमलेश दरवानी, अशोक मोदी, पंकज मोतियानी, हितेश मोतियानी, हेमंत लालवानी, प्रकाश मोदी, अंकित मोदी ,आशीष खंडेलवाल, विशाल गुर्जर, रोहित शर्मा ,प्रदीप चौहान, हरिओम पाटीदार आदि ने रक्तदान किया।
इसी प्रकार ओ नेगेटिव रक्त की आवश्यकता पढ़ने पर एक ही परिवार के पिता मोहम्मद असलम अंसारी एवं पुत्र मोहम्मद अरशद अंसारी एवं मोहम्मद नाज ने तत्काल मानव सेवा समिति पहुंचकर रक्तदान किया।इस अवसर पर सभी 30 रक्त दाताओं को मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहन मुरली वाला एवं पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी में स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।