January 23, 2025

रेलवे पार्सल कार्यालय पर 500 व 1000 के नोट एवं चेक द्वïारा भुगतान लिया जाए-जुगल पंड्या

parsal

रतलाम,17 नवम्बर(इ खबरटुडे)।रेलवे माल गोदाम पार्सल कार्यालय पर सब्जी व फुल विक्रेताओं के 500 व 1000 के नोट नहीं लेने पर आज रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य जुगल पंड्या ने उनकी समस्या से रेलवे अधिकारियों को अवगत कराया।
उन्होंने डीआरएम एवं सीनियर डीसीएम को एक पत्र के माध्यम से बताया कि रेलवे माल गोदाम पार्सल पर कच्चा एवं पक्का माल अधिकांश मात्रा में आता जाता है, जिसमें कच्चे माल में फूल, फल, सब्जियां तथा मावा नगर की मुख्य पहचान है और मुख्य व्यवसाय में यह शामिल है।

परन्तु इस प्रकार के माल को भेजने वाले व्यापारी भाईयों के लिए चिंता का विषय यह है कि माल गोदाम पार्सल कार्यालय पर 500 व 1000 के नोट, चेक तथा डी.डी. स्वीकार नहीं किए जा रहे है, जिससे सब्जी एवं फुल व्यापारियों को भुगतान करने में काफी दिक्कते हो रही है। श्री पंड्या ने बताया कि अगर 500 व 1000 के नोट समयावधि तक लिए जाए तो इससे रेलवे के राजस्व में अधिक वृद्धि होगी। वहीं व्यापारियों व आमजन को इससे सुविधा प्राप्त होगी।

You may have missed