November 18, 2024

रिश्वत लेकर आरक्षक ने लगाई दौड़, पीछा कर पकड़ा

उज्जैन,24 जून (इ खबरटुडे)।गिट्टी से भरा डंपर छोड़ने के एवज में 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को लोकायुक्त ने आगर की तनोड़िया चौकी पर पदस्थ आरक्षक को गिरफ्तार किया। आरक्षक ने जैसे ही लोकायुक्त को देखा रुपए लेकर दौड़ लगा दी। पुलिसकर्मियों व फरियादी ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। भागदौड़ में आरक्षक की टीशर्ट फट गई। आरक्षक ने खुद को फंसाने की बात कही।

नानाखेड़ा स्थित अशोक नगर निवासी दीपक पिता रमेशचंद्र मीणा बिल्डिंग मटेरियल सप्लाय करने का काम करता है। उसके बड़ौद से उज्जैन गिट्टी से भरे डंपर आते रहते हैं। 7 दिन पूर्व आगर की तनोड़िया चौकी पर पदस्थ आरक्षक बलदेवसिंह राजपूत ने उसका डंपर रोक लिया था। इसके एवज में 5 हजार रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर उसने डंपर नहीं छोड़ा। दीपक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त को की। आरक्षक बलदेवसिंह का महानंदानगर उज्जैन में घर है।
चश्मा उतारकर लोकायुक्त को इशारा करा
शुक्रवार को वह उज्जैन आया हुआ था। उसने फोन लगाकर दीपक से रुपए की मांग की। 4 हजार रुपए देना तय किया गया। आरक्षक ने दीपक को ऋ षिनगर स्थित पेट्रोल पंप के सामने सांची पाइंट पर बुलाया। यहां दीपक ने आरक्षक को 4 हजार रुपए देते ही चश्मा उतारकर लोकायुक्त को इशारा कर दिया।

You may have missed