राहुल को आदिवासियों की हत्या वाले बयान पर चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में जवाब मांगा
नई दिल्ली,02मई (इ खबर टुडे)।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है। इस पर उन्हें 48 घंटे में जवाब देना है। दरअसल, राहुल ने 23 अप्रैल को मध्यप्रदेश में शहडोल की चुनावी सभा में केंद्र सरकार के खिलाफ बयान दिया था।उन्होंने कहा था- नरेंद्र मोदी ने एक नया कानून बनाया है, जिसमें एक लाइन है कि आदिवासियों को गोली मारी जा सकती है। जनजातियों पर हमले किए जाएंगे, आपकी जमीन ली जएगी। आपका वन लिया जाएगा, आपका पानी छीना जाएगा।