December 26, 2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वंयसेवकों ने किया जनता कर्फ्यू के दौरान सेवाकार्य

a39b7444-3348-42e8-b79b-3cc4b52c4840

रतलाम,22 मार्च(इ खबरटुडे)। रविवार की सुबह 7 बजे जनता कर्फ्यू के दौरान पूरा भारत कोरोना से अपनी सुरक्षा की तैयारी में लगा था।वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वंयसेवक कर्फ्यू से होने वाली समस्याओं से निपटने की तैयारी में लग गए थे।

जनता कर्फ्यू की पूर्व संध्या शनिवार की रात्रि में गरीब बस्तियों व कालिका माता क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को जरूरी उपयोगी सामान व भोजन पैकेट बाँटने का अभियान शुरू किया ।

जिला प्रचार प्रमुख विवेक जायसवाल ने बताया कि रविवार के दिन जनता कर्फ्यू में स्वयंसेवको ने अपने अमुल्य जीवन की चिंता ना करते हुए मास्क का उपयोग कर पूर्ण सावधानी रख कर लगभग 250 से अधिक परिवारों से भोजन पैकेट एकत्रित कर जरूरतमंदों व अन्नक्षेत्रों में वितरित किये और रविवार रात्रि को भी हमारे भाई बंधुओं के भोजन की पर्याप्त चिंता की गई हैं। रतलाम नगर में कई स्थानों पर स्वंयसेवकों के इस तरह के कार्य का ताली बजाकर स्वागत किया गया।

शहर की कई बस्तियों के हमारे भाई बन्धु महंगे सेनेटाइजर व मास्क नही ले पा रहे थे। और संघ के स्वंयसेवकों द्वारा निर्णय लिया गया कि हम सेनेटाइजर तैयार कर हर गरीब घर तक निःशुल्क पहुँचाएंगे और हमने घर पर सेनेटाइजर बना कर उसे हर हाथ तक पहुँचाया है। सेनेटाइजर निर्माण में सभी का सहयोग लिया जा रहा है ।

हमे ऐसे मुश्किल समय मे एक दुसरे कि मदद करना चाहिए यही भारत की विशेषता है। हमारी लोगो से विनती है की वे भी समाज मे सहयोगी बने व इस महामारी में जरूरतमंद लोगो की यथासम्भव सहायता करे। जनता कोरोना से डरे नहीं, इससे लड़े और इस भयावह महामारी से अपने आपको सजग रखे व सावधानियों का कड़ाई से पालन करे ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds