राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 17 जनवरी रोजगार मेले का आयोजन
रतलाम,13 जनवरी(इ खबरटुडे)।जिला रोजगार कार्यालय रतलाम एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयुएलएम) के अंतर्गत सेडमैप, एम.पी.कान, ई हेरक्स, नालंदा, टीम लीज सर्विसेस रतलाम द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 17 जनवरी को लाॅ कालेज आनंद काॅलोनी रतलाम में रखा गया हैं जिसमें निजी क्षेत्र की 12 से 15 नियोजक नियमित पदों पर रोजगार मेले में भर्ती करेगे।जिला रोजगार अधिकारी रतलाम ने बताया कि रोजगार मेले में एल.एण्ड.टी. लिमिटेड अहमदाबाद, नवभारत फर्टिलाईजर लिमिटेड भोपाल, प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर, शिवशक्ति बायोप्लानटेक इंदौर, संगम प्रा.लि. भीलवाड़ा, भारतीय जीवन बीमा निगम रतलाम, पटेल मोटर्स रतलाम, जी.आर.इन्डस्ट्रीज रतलाम, प्राईम वन वर्क फोर्स भोपाल, याजकी इण्डिया अहमदाबाद, कासमास मेन पावर गांधीनगर, बालाजी सिक्योरिटी इंदौर एवं प्रदेश एवं देश की ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा आॅपरेटर सेल्स एक्जूक्टिव, वर्कर, हेल्पर एवं सिक्यूरेटी गार्ड कम्प्यूटर आॅपरेटर एवं सुपरवाईजर सेल्स मेनेजर आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जावेगी।
चयनित आवेदकों के कम्पनी की तरफ से प्रशिक्षण अवधि में आवास एवं भोजन की सुविधाएंे निःशुल्क की जावेगी। शैक्षणिक योग्यता 5वीं उत्र्तीण से स्नातक एवं पी.जी.डी.सी. ए.आई.टी.आई. डिप्लोमा एवं अन्य प्रषिक्षित आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष तक, वेतन पद योग्यतानुसार के अतिरिक्त नियोक्ता द्वारा प्राॅविडन्ट फण्ड बोनस ईसआई छुट्टियाॅ एवं अन्य आवासीय होस्टल सुविधा सरकारी नियमानुसार प्रदान की जावेगी।
इस मेले में विशेष रूप से शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों की भर्ती की जावेगी। इच्छुक आवेदक दिनांक 17 जनवरी 2017 को समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक लाॅ काॅलेज आनंद काॅलोनी रतलाम में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र व छायाप्रति के साथ उपस्थित होवे।