राष्ट्रीय एकता दौड़ में भाग लेगें विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी
राष्ट्रीय एकता दौड 07 नवम्बर को प्रातः आठ बजे से
रतलाम 05 नवम्बर(इ खबरटुडे)।अपर कलेक्टर जिला रतलाम ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दौड़ मंें पुलिस विभाग, होमगार्ड, प्रेस क्लब, अभिभाषक संघ, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, पंतजली, गायत्री परिवार, नगर सुरक्षा समिति, स्काउट गाईड, एनसीसी, नर्सिग स्कुल, आईटीआई, आदिवासी छात्रावास, समस्त माध्यमिक एवं उच्चतर विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं, अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेगे।
उन्होने बताया कि यह दौड़ जिला मुख्यालय रतलाम पर दिनांक सात नवम्बर को प्रातः 08.00 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय मैदान से प्रारम्भ होकर जेल रोड़, लोकेन्द्र टाॅकिज, न्यू रोड़, दो बत्ती से काला घोड़ा चैराहा से होकर नेहरू स्टेडियम पर समाप्त होगी।
मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत श्रीमती टम्मूबाई पति उंकारलाल माली निवासी सीताराम बाग जावरा को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की हैं। उन्होने यह राषि श्रीमती टम्मूबाई के पति की दिनांक 12.09.2016 को खेत पर कार्य करते समय करंट लगने पर मृत्यु होने से तहसीलदार जावरा एवं अनुविभागीय अधिकारी जावरा की अनुषंसा पर यह राषि स्वीकृत की है।