November 15, 2024

राष्ट्रसन्तश्री का आशीष लेने आए जापानी गुरुभक्त

रतलाम 25 अगस्त (इ खबरटुडे)। राष्ट्रसन्तश्री जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. के भक्त देश ही नहीं विदेशों में भी फैले हुए हैं। गुरुवार को जापान के भक्त जयन्तसेन धाम पहुंचे और गुरुदेव के दर्शन-वन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । चातुर्मास आयोजक व विधायक चेतन्य काश्यप ने भक्तों का स्वागत किया । भक्तों को विश्व हिन्दू परिषद् (गौरक्षा विभाग) के राष्ट्रीय महामंर्ती व अ.भा. राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र भण्डारी लेकर आए।

जापान से रतलाम आई श्रीमती टोमोको ओसिरो, उनके बेटे उजे ताइगिरो, शंकरा ताइगिरो व श्रीमती रियोको से राष्ट्रसन्तश्री ने कुशलक्षेम पूछी। श्री भण्डारी 13 वर्षों से जापानी भक्तों को राष्ट्रसन्तश्री के पास ला रहे हैं, वे अब तक जापान के 2200 लोगों को पूर्णत: शाकाहारी बना चुके हैं। मार्बल मूर्ति का व्यापार करने वाले श्री भण्डारी देश में राष्ट्रसन्तश्री के प्रवास स्थलों पर प्रतिवर्ष 400 से 500 जापानी भक्तों को लेकर आते हैं । आगामी सितम्बर माह में उनके साथ 40 सदस्यीय दल रतलाम आएगा। जापानी भक्तों के साथ श्रीमती मंजू भण्डारी भी उपस्थित रही ।

You may have missed

This will close in 0 seconds