September 23, 2024

राष्ट्र सेविका समिति द्वारा महिलाओं ने वर्ष प्रतिप्रदा उत्सव के मौके पर निकाली विशाल वाहन रैली

रतलाम,18 मार्च (ई खबर टुडे). । वर्ष प्रतिप्रदा उत्सव के मौके पर नववर्ष के प्रथम दिन आज राष्ट्र सेविका समिति द्वारा महिलाओं की विशाल वाहन रैली निकाली गई । यह रैली कालिका माता प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरी ।राष्ट्र सेविका समिति के छ: प्रमुख उत्सवों में वर्ष प्रतिप्रदा उत्सव सबसे विशेष है। भारत में अनादि काल से वर्ष प्रतिप्रदा के दिन का खास महत्व माना गया है। इस दिन को सृष्टि आरंभ का दिन माना जाता है। इसीलिए सम्राट युधिष्ठिर और महाराजा विक्रमादित्य से लेकर छत्रपति शिवाजी तक सभी के संवत इसी दिन से प्रारंभ होता है। हिन्दू समाज का प्रत्येक वर्ग इसे अपने अपने ढंग से नववर्ष प्रारंभ के रुप में मनाता है।

महिलाओं को संगठित कर राष्ट्रकार्य में सक्रिय करने वाली राष्ट्र सेविका समिति की रतलाम इकाई द्वारा नववर्ष के स्वागत के लिए 18 मार्च रविवार को महिलाओं की एक विशाल वाहन रैली निकाली गई। समिति की प्रचार प्रमुख सौ.वैदेही कोठारी के निर्देशानुसार यह वाहन रैली प्रात: सात बजे कालिका माता परिसर से प्रारंभ हुई । यह रैली कालिका माता परिसर से गीता मन्दिर रोड,जावरा रोज,स्टेशन रोड,दोबत्ती,न्यू रोड, होते हुए लोकेन्द्र टाकीज चौराहे पर पंहुगी। लोकेन्द्र टाकीज चौराहे से सैलाना बस स्टैण्ड महाराणा प्रताप प्रतिमा,शहर सराय,शहीद चौक,लौहार रोड,चांदनीचौक,चौमुखीपुल,घांस बाजार से होकर,डालू मोदी बाजार,पैलेस रोड, होते हुए नगर निगम तिराहे पर समाप्त हुई । रैली में शामिल होने वाली सभी महिलाएं भारतीय कैसरिया परिधान में रही । इस रैली में राष्ट्र सेविका समिति की प्रान्तीय बैध्दिक प्रमुख प्रतिमा सोनटक्के दीदी विशेष रुप से शामिल रही ।
सौ.कोठारी ने नगर की जागरुक महिलाओं को अधिकाधिक संख्या में नववर्ष स्वागत रैली में शामिल होकर रैली को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया ।

वर्ष प्रतिप्रदा उत्सव 19 मार्च को
राष्ट्र सेविका समिति अपना वर्ष प्रतिपदा उत्सव 19 मार्च को मनाएगी। वर्ष प्रतिपदा उत्सव काटजू नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर परिसर में शाम सवा चार बजे आयोजित किया गया है। उत्सव में समिति की विभाग कार्यवाहिका रमा पण्डया दीदी का मर्गदर्शन प्राप्त होगा।

You may have missed