November 20, 2024

राशनकार्डो से सतत राशन नहीं उठाने पर कार्ड समाप्त किए जाएंगे-कलेक्टर

समयावधि पत्रों की बैठक में ने दिए निर्देश

रतलाम,19 अगस्त(इ खबरटुडे)। जिले में राशनकार्ड की आधार सीडिंग की गई है। साथ ही जिन व्यक्तियों के बायोमेट्रिक मशीन में फिंगरप्रिंट नहीं आते है या दुकान तक आने में अक्षम है, उनके लिए नॉमिनी की व्यवस्था की जा रही है, उनके लिए नामिनी राशन ले सकेंगे। जिन राशनकार्ड द्वारा विगत 6 माह से सतत राशन नहीं उठाया जा रहा है, उन राशनकार्ड को समाप्त किया जाएगा। यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में सोमवार को दी। सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, एडीएम श्रीमती जमुना भिड़े तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर द्वारा बीपीएल राशन कार्डों पर पात्रता पर्ची हितग्राहियों को तेजी से उपलब्ध कराने के लिए जिला खाद्य अधिकारी तथा सभी जनपदों के सीईओ को सख्ती से निर्देशित किया। कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि समग्र पोर्टल तथा खाद्य विभाग के पोर्टल पर हितग्राही का सत्यापन कार्य ढुलमुल तरीके से नहीं हो। कलेक्टर ने इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी द्वारा उनके पोर्टल पर बताई गई पेंडेंसी को भी खारिज करते हुए कहा कि इतनी कम पेंडेंसी इतने बड़े जिले में नहीं हो सकती खाद्य विभाग इसकी पुनः समीक्षा करें।

बैठक में कलेक्टर द्वारा बीपीएल कार्ड पर पात्रता पर्ची जारी करने के संबंध में खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया कि वह पात्रता पर्ची की प्राप्ति संबंधी समस्त प्रक्रियाओं की सरल पीपीटी तैयार करके जनपदों के मुख्य कार्यपालन कारण अधिकारियों को उपलब्ध करवाएं। जनपदों को भी निर्देशित किया गया कि वह मात्र शिकायती आवेदनों पर ही पात्रता पर्ची के संबंध में एक्शन नहीं हो बल्कि तमाम आवेदनों पर कार्रवाई करें।

खाद विभाग को भी निर्देशित किया गया कि वे अपने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित करें कि अपने क्षेत्र के एसडीएम को साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें कि इस सप्ताह में कितनी पात्रता पर्चियां पेंडिंग है और कितनी जारी की गई हैं। लोक सेवा गारंटी के तहत जिले में प्राप्त आवेदनों की समय सीमा भी कलेक्टर द्वारा देखी गई।

You may have missed