December 25, 2024

राम गुरू का हे संदेष व्यसनमुक्त हो सारा देश के आहवान के साथ 700 बच्चो ने निकाली रैली।

02

रतलाम,14 मई (इ खबर टुडे )। साधुमार्गी जैन संघ रतलाम द्वारा आयोजित समता संस्कार शिविर दिनांक 06.05.2017 से निरन्तर चल रहा है जिसमे शहर के लगभग 700 बच्चे धार्मिक ज्ञान सिख रहे है। आज बच्चो ने आचार्य प्रवर रामलालजी म.सा. के व्यसनमुक्त अभियान के आहवान को जनज न तक पहुचाने हेतु शहर के प्रमुख मार्गो पर व्यसनमुक्त रैली निकाली रैली मे कुव्यसनो के परिणाम और व्यसनो से दुर रहने केे तरिको को चित्र व संदषो से जनता को जागुत किया गया व राम गुरू का है संदेष व्ससनमुक्त हो सारा देश का जयधोश करते रहै इसके पष्चात समता षिक्षा निकेतन पर बच्चो ने नाटक का मंचन किया।

साधुमार्गी जैन संघ व समता युवा संघ के तत्वाधान मे निकाली इस रैली की जानकारी देते हुए। अध्यक्ष चंदनमल छाजैड, मंत्री सुदर्षन पिरेादिया, महेन्द्र गादिया समता युवा संघ अध्यक्ष राकेश मोगरा मंत्री प्रितेश गादिया, शिविर संयोजक श्रैणिक माण्डोत, दिलीप मुणत, पंकज कटारिया, ललित कटारिया,संदिप गांधी ने देते हुए बताया कि रेली के संयोजन मे मदनलाल कटारिया चंदनजी पिरोदिया, मणीलाल घोटा, सुषिल गोरेचा, पचन सियार, राजैन्द्र मुणत, विनोद कोठारी, संजय बी मुणत,अजय घोटा, विपुल धम्माणी, सुभाश नागोरी, अर्पित गांधी, नितिन डांगी, अभिशेक मुणत, रवी कटारिया, राहुल जैन, रितेष नागौरी, अंकित लसोड, निमिश पिरोदिया, आयुश मुणत, पियुश मेहता, प्रांजल बोहरा, दिपीका चण्डालिया, अवि मुणत, समता महिला मण्डल अध्यक्ष मंजु बेन पगारिया, मंत्री चंदा बहन मुणत पुश्पा बहन बरडिया बहु मण्डल, स्वाती धम्माणी मंत्री षिल्पा श्रीमाल बालक – बालिका मण्डल प्रांजल मेहता प्रियंका मेहता आदि अपना विषेश सहयोग दिया। षासन दिपक राकेष मुनिजी म.सा. के प्रवचन प्रतिदिन संस्कृती एकेडमी तेजानगर ब्लाक न. 1 कनकमलजी सोनी के स्कुल पर चल रहे है कल प्रातः9ः00 से 10ः30 बजे भी प्रवचन होगें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds