November 20, 2024

राज्यपाल का सीएम को निर्देश आज 1.30 बजे तक साबित करें बहुमत

बेंगलुरु,19 जुलाई (इ खबरटुडे)।कर्नाटक में जारी सियासी घटनाक्रम पर आज दोपहर बाद तक फैसला हो सकता है। 14 महीने पुरानी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार की विदाई करीब आ गई है क्योंकि राज्यपाल वजुभाई वाला ने मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को निर्देश दिया है कि वे दोपहर 1.30 बजे तक सदन में बहुमत साबित करें। आज होने वाले बहुमत परिक्षण की मांग करते हुए भाजपा विधायकों ने धरना देते हुए रात विधानसभा में ही गुजारी।

इससे पहले मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा गुरुवार को विधानसभा में पेश विश्वास प्रस्ताव पेश करने के मामले में जमकर ड्रामा हुआ। इस दौरान गठबंधन के 15 बागी विधायकों के अलावा कांग्रेस के दो और विधायकों समेत कुल 20 विधायक सदन से अनुपस्थित रहे। लिहाजा कांग्रेस विधायक लगातार कार्यवाही में व्यवधान डालते रहे और सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित हो गई।

इसके विरोध स्वरूप भाजपा विधायकों ने रातभर सदन में धरना देने का एलान किया। इसके बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को आज बहुमत साबित करने के लिए 1.30 बजे तक का वक्त दिया है। गुरुवार को करीब साढ़े सात घंटे कर्नाटक विस की कार्यवाही चली। इस दौराना बहस व हंगामा होता रहा। स्पीकर ने देर शाम कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी।

गुरुवार दिन में ही भाजपा नेताओं ने आशंका प्रकट की थी कि कुमारस्वामी सरकार अंतिम समय की जोड़तोड़ जारी रखने के लिए बहस को लंबा खींच सकती है। इसे लेकर उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात भी की थी।

एक पंक्ति का प्रस्ताव
इससे पूर्व लंबी जद्दोजहद के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने विधानसभा में एक पंक्ति का विश्वास प्रस्ताव “यह सदन 14 माह पुरानी मेरी सरकार में विश्वास प्रकट करता है” पेश किया। इसके बाद उन्होंने अपना भाषण शुरू किया और विपक्षी भाजपा को जमकर आड़े हाथों लिया। वहीं, भाजपा नेता येदियुरप्पा ने कहा कि कुमारस्वामी सरकार विश्वास खो चुकी है।

You may have missed