December 26, 2024

राज्य सरकार सुदूर अंचलों में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने कटिबद्ध

r shukl

जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल द्वारा रीवा में ग्राम संपर्क तथा सड़क योजना का भूमि-पूजन

भोपाल,3 जनवरी(इ खबरटुडे)। जनसंपर्क, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि राज्य सरकार सुदूर अंचलों में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि छोटे गाँव में सड़क सुविधा प्रदान करने तथा किसानों के खेतों तक पहुँच मार्ग बनवाने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा अभिनव कार्यक्रम सुदूर ग्राम सम्पर्क तथा खेत-सड़क योजना लागू की गई है। श्री शुक्ल गुरुवार को रीवा में मनरेगा से 55 लाख 85 हजार रुपये लागत से बनाई जाने वाली तीन सड़क का शिलान्यास कर रहे थे। जनसंपर्क मंत्री ने 2 माह में पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिये।

श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुदूर ग्राम सम्पर्क तथा खेत-सड़क योजना लागू करने का ऐतिहासिक फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह एक अभिनव कार्यक्रम है। इससे छोटे-छोटे गाँव के निवासियों को जहाँ एक और सड़क बन जाने से कीचड़ से मुक्ति मिलेगी, वहीं दूसरी ओर उस गाँव के किसानों को अपने खेत तक पहुँचना आसान हो जायेगा। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि गाँव में सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध होने से उनके जीवन-स्तर में और सुधार होगा। श्री शुक्ल ने कहा कि इसी क्रम में अब गाँव में मजरे-टोलों तथा खेत समूह के तहत सार्वजनिक कच्चे मार्ग को जेएसबी सड़कों के रूप में निर्मित किये जाने का कार्य हाथ में लिया जा रहा है।

कलेक्टर ने बताया कि रीवा जिले में 2065 सड़क का चिन्हांकन करवाया गया है। इसमें से 179 सड़क रीवा जनपद की हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds