November 15, 2024

राज्य सरकार वचनबद्ध है प्रत्येक पात्र किसान को मिलेगा कर्ज माफी का लाभ-प्रभारी मंत्री सचिन यादव

प्रभारी मंत्री ने जावरा तथा पिपलोदा में किसानों को कर्ज मुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए

रतलाम,02 मार्च(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश सरकार वचनबद्ध है प्रत्येक पात्र किसान को कर्ज माफी का लाभ मिलेगा। इस प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरती गई है। यह बात प्रदेश के किसान कल्याण कृषि विकास उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण तथा जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने आज जिले के जावरा तथा पिपलोदा में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लाभ वितरण कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं।जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार अपने वचन को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करने का काम कर रही है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनाई गई है। ग्राम पंचायतो तथा नगरीय निकायों में लाभान्वित किसानों की सूची चस्पा की गई है।

इसके साथ ही राज्य सरकार ने किसानों को स्व-प्रमाणीकरण का अधिकार दिया। किसान ने अपने बारे में जो जानकारी दी उसको सरकार ने सही माना। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जब तक हर एक पात्र किसान को कर्ज माफी का लाभ नहीं मिल जाता तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।

You may have missed