November 15, 2024

राज्य और केंद्र सरकार को भोजशाला के हालातों के लिए विहिप नेताओं ने लताडा

अंदर दर्शन और बाहर यज्ञ और पूजा
 
धार,12 फरवरी,(इ खबरटुडे)।शुक्रवार सुबह भोज उत्सव समिति और हिंदू जागरण मंच ने भोजशाला के बाहर मोतीबाग में बनाए गए हवनकुंड में शुक्रवार सुबह यज्ञ के साथ पूजा शुरू कर दिया, उन्होंने कहा सरकार का रवैया ठीक नहीं, हम अंदर पूजा नहीं करेंगे। अब तक सैकड़ों लोग भोजशाला में दर्शन कर चुके हैं और यज्ञ में आहूति डालने के लिए लंबी लाइन लगी रही।

bhojshala4शोभायात्रा का एक हिस्सा भोजशाला पर तो दूसरा हिस्सा धानमंडी पर था । इसमें 15 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की बात कही गई है । शोभा यात्रा के पहले विहिप नेता सोहन सिंह सोलंकी ने संबोधित किया और राज्य और केंद्र सरकार को इन हालातों के लिए कोसा।
वसंत पंचमी पर आज भोजशाला में किसी भी तरह की टकराहट टालने के लिए हरसंभव कवायद की जा रही है। प्रशासन से खफा होकर शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती भोजशाला के बाहर धरने पर बैठ गए थे। बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उन्‍हें मना लिया। इसके बाद वे भोजशाला के अंदर भी गए।
सांसद सावित्री ठाकुर, विधायक कालू सिंह ठाकुर , वेलसिंग भूरिया, जिला अध्‍यक्ष राज बरफा जिला पंचायत अध्यक्ष भी मौजूद रहे । यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। वहीं पिछले दरवाजे से नमाजी को भी भोजशाला पहुंचा गया। इसके बाद नमाज शुरू हुई।कनात और टीन से ढंके अस्थायी शेड में नमाज़ करवाई गई।
bhojshala3लाल बाग से भोजशाला के लिए शोभा यात्रा निकाली गई
इससे पहले प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने किसी भी अप्रिय हालात को टालने की भरसक कोशिश की। लाल बाग से भोजशाला के लिए शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं नमाज के लिए मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित होना शुरू हो गए थे जिन्हें अंदर ले जाकर नमाज करवाई गई।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी आलोक सिंह, संदीप सोनी, शालिनी श्रीवास्तव, श्रीकांत शर्मा, पूर्णिमा सिंगी ने भोजशाला के गेट पर सुबह से व्यवस्था संभाली। कलेक्टर श्रीमंत शुक्ला और एसपी धार राजेश हिंगणकर सुबह से भोजशाला पर मौजूद रहे और शहर की व्यवस्था का जायजा भी लेते रहे।

You may have missed

This will close in 0 seconds