December 25, 2024

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल

vvpat_india_gujrat_election

जयपुर,06 दिसंबर(इ खबरटुडे)। राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों के लिए शुक्रवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान ईवीएम और वीवीपैट मशीनों से कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एक रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

चार करोड़ 75 लाख मतदाता करेंगे 2274 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 4 करोड़ 74 लाख 37 हजार 761 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें दो करोड़ 47 लाख 22 हजार 365 पुरुष एवं दो करोड़ 27 लाख 15 हजार 396 महिला मतदाता हैं। प्रथम बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख 20 हजार 156 है।

राज्य में सेवानियोजित मतदाताओं की संख्या एक लाख 16 हजार 456 है, जिनको ईटीपीबीएस के माध्यम से पोस्टल बेलेट पेपर प्रेषित किए जा चुके हैं। कुल 2274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 194, भाजपा से 199 उम्मीदवार, बहुजन समाज पार्टी से 189, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से एक, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया से 16 एवं कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया (मार्कसिस्ट) से 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, 817 अमान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी एवं 830 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

13 हजार से ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्र
राज्य मे कुल 13 हजार 382 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 4 हजार 982 मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर, तीन हजार 948 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफर, तीन हजार 138 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सात हजार 791 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल (सीएपीएफ) की तैनाती की गई है। राज्य में कुल 387 नाके और चेक पोस्ट लगाए गए हैं। राज्य में 1,44,941 पुलिस बल तैनात किया गया है। इनमें 640 कंपनियां सीआरपीएफ की हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds