रतलाम: सयुक्त व्यापारी संघ के आव्हान पर रतलाम शहर के बाजार खुलने का समय परिवर्तित
रतलाम,11 सितम्बर (इ खबरटुडे)। विधायक चेतन्य काश्यप ने नगर के प्रमुख व्यापारी संगठनों द्वारा स्वेच्छा से अपने कारोबार का समय शाम 7 बजे तक रखने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में मदद मिलेगी। व्यापारी संगठनों का यह निर्मय प्रेरणामदायी है।
जानकारी के अनुसार कोरोना की विपदा जैसी परिस्थिति में संयुक्त व्यापार संघ द्वारा रतलाम में सर्व अनुमति से दिनांक 14 सितंबर सोमवार से सभी व्यापारी द्वारा कारोबार का समय परिवर्तित कर 7:00 बजे तक स्वैच्छिक रूप से रखा गया है । निर्णय में दूध एवं डेयरी व्यवसाय ,होटल व्यवसाय, बेकरी ,व्यवसाय पान ,व्यवसाय एवं सभी खेल एवं घूमती पर होने वाले खाद्य पदार्थ की व्यवसाय को छोड़कर सभी व्यापारियों से व्यापार 7:00 बजे तक बंद रखने का आह्वान किया गया है।
इस विषय में सयुक्त व्यापारी संघ अध्यक्ष मनोज झालानी ने विधायक चैतन्य काश्यप और कलेक्टर गोपालचंद्र डाड से उक्त विषय में चर्चा के बाद शहर के सराफा एसोसिएशन, थोक किराना व्यापारी संघ ,जिला औषधि विक्रेता संघ ,बर्तन व्यापारी संघ ,खाद्य बीज संघ ,लोहा व्यापारी एसोसिएशन, बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन ,महुआ व्यापारी संघ, लघु उद्योग ,भारती किराना व्यापारी एसोसिएशन ,मंडी व्यापारी संघ ,मिठाई नमकीन विक्रेता संघ ,समेत करीब 36 एसोसिएशन के लिए अपनी स्वैच्छिक सहमति दी है।