mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम: संविधान दिवस एवं एनसीसी दिवस मनाया गया

रतलाम, 05 दिसंबर (इ खबर टुडे)।शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना की एनसीसी कैडेट्स द्वारा 21 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी रतलाम के कमांडिंग आफिसर कर्नल एच पी एच अहलावत तथा संस्था प्राचार्य श्रीमती सुनीता छजलानी के निर्देशानुसार विद्यालय की एनसीसी अधिकारी माया मेहता के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स द्वारा 17 नवंबर से 13 दिसंबर तक संविधान दिवस मनाया जा रहा है ।

इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसमें कैडेट्स विभिन्न प्रकार की स्पर्धाओं में सहभागिता कर रहे हैं । इसके अंतर्गत कैडेट्स ने भारतीय संविधान विषय पर स्लोगन एवं नारे लिखकर पोस्टर के माध्यम से हमारे संविधान एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन के बारे में बताया।

केडेट्स द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन के ऊपर निबंध भी लिखा गया। संविधान की शपथ विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती अंजलि वकील ने दिलवाई।”कॉन्स्टिट्यूशन एंड लाइफ वर्क ऑफ डॉक्टर बी आर अंबेडकर” विषय पर विद्यालय की व्याख्याता सुश्री शशि प्रभा छजलानी ने अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि हमें हमारे संविधान का सम्मान करना चाहिए ।

इसी बीच 22 नवंबर रविवार को 72 वा एनसीसी दिवस मनाया गया जिसमें एनसीसी कैडेट ने रक्तदान विषय पर पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर डाल कर लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान करने एवं उससे होने वाले फायदे के बारे में बता कर जागरूक किया। सभी कार्यक्रम में कैडेट्स ने मास्क ,सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।

Related Articles

Back to top button