December 25, 2024

रतलाम विधायक श्री काश्यप का मंत्री बनना लगभग तय

ChetanyaKasyap

मिल सकता है उद्योग जैसा भारी विभाग
भोपाल,12 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपनी तीसरी पारी की शुरुआत 14 दिसम्बर को शपथ लेकर करेंगे। संभावना है कि मुख्यमंत्री अपने साथ ही कुछ मंत्रियों को भी शपथ दिला दें। पहले दौर में करीब आधा दर्जन मत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी इनमें रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप का मंत्री बनना लगभग तय है।
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार प्रदेश में कई दिग्गज चुनाव जीते है और ऐसी स्थिति में मंत्रियों का चयन बेहद टेढी खीर है। शिवराज के सामने चुनौती यह है कि मंत्रीमण्डल के गठन में कम से कम असंतोष फैले। प्रदेश के मंत्री मण्डल में अमूमन ३४ मंत्रियों को स्थान दिया जाता है। आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री इनमें से कई पद रिक्त छोडेंगे ताकि असंतोष को दबाया जा सके और लोकसभा चुनाव की चुनौती को पूरा किया जा सके।
सूत्रों के मुताबिक इसी रणनीति के तहत वे अपनी शपथ के साथ ही करीब आधा दर्जन मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। इनमें से अधिकांश तो पुराने वरिष्ठ मंत्री होंगे,जो चुनाव जीत कर आए है,लेकिन कुछेक नए चेहरों को भी शामिल किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि मंत्रीमण्डल के नए चेहरे के रुप में रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप का नाम शामिल किया जाएगा। श्री काश्यप स्वयं उद्योगपति है और वर्तमान में भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष है। सूत्रों का कहना  है कि उन्हे उद्योग विभाग जैसा दमदार विभाग दिया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि मंत्रीमण्डल में स्थान पाने के लिए श्री काश्यप ने आरएसएस के अपने सम्पर्क सूत्रों को भी सक्रीय कर दिया है। श्री काश्यप की संघ के बडे नेताओं से नजदीकी जगजाहिर है। ऐसे में संघ लाबी भी चैतन्य काश्यप के लिए दबाव बना सकती है। हांलाकि मंत्रीमण्डल के सदस्यों के मामले में आखरी वक्त तक फेरबदल संभव है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds