November 22, 2024

रतलाम :रेलवे कर रहा सुरक्षाबलो के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी , एक ही कमरे में सुलाया जा रहा 40 जवानो को

रतलाम 14 अप्रैल (इ खबर टुडे )। रतलाम में रेलवे विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा ही हैं। उच्च अधिकारियो की लापरवाही से डूयूटी कर रहे जवानो में कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जहां विभाग डूयूटी के दौरान जवानो को सामाजिक दूरी बनाये रखने की सलाह तो दे रहा है । लेकिन वही यह सलाह जवान की डूयूटी ख़त्म होने के बाद विश्रामकक्ष में पहुंचने पर ख़त्म हो जाती है।

कोरोना वाइरस के इस कठिन दौर में सुरक्षाकर्मियों को छोटे-छोटे कमरों में जानवरो के भांति सुलाया जा रहा है। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का नामो निशान तक नहीं है। ऐसे में विभाग के भण्डार गृह ,कार्सिंग ,स्टेशन,रेलवे की संपत्ति ,की सुरक्षा में लगे जवानो की जिंदगी ही दाव पर लगी हुई है । लेकिन इस विषय में रेलवे के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया। इन जवानो के कमरों सुरक्षा के नाम पर ना तो सेनिटाइज मौजूद और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए उचित स्थान है।

इन जवानो के बदबूदार कमरों में एक पल के लिए भी खड़े रहना मुश्किल है , इन कमरों में जवान एक दूसरे के करीब सोने को मजबूर हो रहे है । जिसका कारण उच्च अधिकारी है। रेल्वे विभाग के पास जवानो के आराम के लिए स्टेशनो सहित कई प्रतीक्षालयो में पर्याप्त स्थान उपलब्ध है ,बावजूद ये जवान छोटे कमरों में सोने को मजबूर है।

देश प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोरोना वाइरस अपने पैर पसार चूका है। जहा इस वाइरस से बचाव के लिए सरकार और प्रशासन हर सम्भव कदम उठा रहा है। वही मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में घर से भार निकलने वाले व्यक्ति को माक्स पहने के सख्त आदेश जारी कर चुकी है । वही लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। लेकिन रतलाम में रेल्वे विभाग सुरक्षाबलो की सुरक्षा में ही अनदेखी कर रहा है।

You may have missed