November 16, 2024

रतलाम मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में 123 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल भेजे ,51 संदिग्धों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

रतलाम,16 मई (इ खबरटुडे)। मेडिकल कॉलेज में कोरोना संदिग्धों की जांच प्रारम्भ होने के बाद रिपोर्ट की रफ्तार मेँ तेजी आई है । आज 24 घंटो के उपरांत जिले में 123 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल जांच हेतु लेब में भेजे गये। जहा शनिवार दोपहर तक 46 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव तथा शाम को 5 और संदिग्धों की रिपोर्ट भी नेगेटिव प्राप्त हो चुकी है।

जिला प्रशासन दवारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार तक जिले में कुल 1005 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल जांच हेतु लेब भेजे जा चुके है। 814 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जहा जिले में अब तक कुल 28 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वही 23 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लोट चुके है।
साथ ही जिले में अब 102 मरीजों के सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकि है तथा 61 रिजेक्ट हुए सैम्पलों को पुनः जांच हेतु लेब में भेजा गया है।

जिले में केवल कोरोना पॉजिटिव मरीजों सख्या 5 रह गई है। जिनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। वही जिले में कुल 7 : कन्टेनमेन्ट क्षेत्र घोषित हो गए है,जिसमें से 6 क्षेत्र रतलाम शहर -रेहमत नगर ,शिवनगर ,मोचीपुरा और गणेश नगर अम्बिका नगर ,सिद्धानचलम (ग्रामीण सेजावता ) क्षेत्र है।

You may have missed