February 2, 2025

रतलाम :मास्क का प्रयोग न करने वालो के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही कर की करीब डेढ़ लाख की वसूली

rtm

रतलाम,16 जून (इ खबरटुडे)।पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है भारत में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं केंद्र सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए तमाम गाइडलाइन जारी किया है जिसमें मास्क पहनना सभी को अनिवार्य कर दिया है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है साथ ही साथ खुद को बार बार सैनिटाइजर करने के लिए भी कहा गया है लेकिन अभी भी तमाम ऐसे लोग हैं जो इस वैश्विक महामारी से बेपरवाह है। ऐसे लोगो के खिलाफ रतलाम पुलिस मोर्चा खोलते हुए चालानी कार्यवाही शुरू की।

पुलिस से मिली जानकारी के आज रतलाम शहर में मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा एक बड़ा अभियान चलाया .जो लोग भी अपने वाहन से शहर में निकल रहे हैं और मास्क नहीं पहने हैं ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की गई है पकड़े गए लोगों का 50 रुपये का चालान किया गया साथ ही सभी को मास्क भी उपलब्ध कराये गये।

इसी अभियान के अंतर्गत आज रतलाम पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले में कुल 1748 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर कुल 94,100 रूपये की वसूली करते हुए सभी लोगों को मास्क का वितरण किया गया। वहीं अतिरिक्त दुकानों पर मास्क का उल्लंघन करने पर 358 चालानी कार्यवाही कर 47 हजार की वसूली की गई।

You may have missed