रतलाम नगर निगम द्वारा गंदगी फैलाने वाले 14 व्यक्तियों पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही
रतलाम,23 मार्च(इ खबरटुडे)। रतलाम शहर को गंदा करने वाले व अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों पर नगर निगम द्वारा स्पॉट फाईन करने की कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत 23 मार्च शनिवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में 14 ऐसे व्यक्ति जो कि कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ना डालते हुए इधर-उधर डालकर नगर को गंदा कर रहे थे उन पर स्पॉट फाईन किया गया।गंदगी करने पर गिरिश वाधवानी स्टेशन रोड पर 1000, रमेश-राधाकिशन कसेरा अमृत सागर तालाब पर 1000, अकरम-ईदू खां, पिन्टू रमेश नेहरू स्टेडियम के सामने, धनश्याम प्रजापति, मोती खडि़या, संतोष-मदनलाल, विजयसिंह-करणसिंह, संजय-रमेशचन्द्र, मनोज जोशी, हेमन्त भोई दो बत्ती थाने के सामने, दिनेश जैन चांदनी चौक, कैलाश परमार सैलाना रोड पर 500-500 व राधेश्याम-मईड़ा अलकापुरी चौराहा पर 250 रूपये का स्पॉट फाईन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह व झोन प्रभारी किरण चौहान व पर्वत हाड़े ने कर भविष्य में गंदगी ना करने की समझाईश दी।