December 25, 2024

रतलाम जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रथम वर्ष प्रकटोत्सव कल 

rss camp2

रतलाम,12 जून (इ खबरटुडे)। संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष (व्यवसायी) का प्रकट एवं समापन समारोह 13 -जून गुरुवार को हिमालय इंटरनेशनल स्कूल रतलाम में सम्पन्न होगा, जिसमें 27 जिलों के शिक्षार्थी स्वयंसेवक 3 वाहिनी और 1 गणों में सम्मिलित होकर 20 दिन से प्रात:4 :15 बजे जागरण करके योग, समता, नियुद्ध, दंड संचालन, शारीरिक, बौद्धिक का प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्राप्त करके रात्रि 10 बजे दीप विसर्जन कर रहे हैं।

विवेक जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षार्थियों ने संघ शिक्षा वर्ग में क्या व कितना सीखा इसका प्रकट उत्सव आम जनता के समक्ष अतिथि व संघ अधिकारियों की उपस्थिति में सायं 3 बजे आयोजित होगा। मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 श्री नर्मदानंद बापजी (नित्यानंद आश्रम सागोद रोड रतलाम ) और मुख्य वक्ता मा. आलोक कुमार जी (उत्तर-पश्चिम क्षैत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) विशेष अतिथि वर्गाधिकारी आर.एल.बोरीवालजी (सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर) और रतलाम जिला संघचालक वीरेन्द्र जी वाफगांवकर रहेगें।

विवेक जायसवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में स्वयंसेवक तथा संघ की क्या प्रांसगिकता है ! यह संघ शिक्षा वर्ग के प्रकटोत्सव में प्रदर्शित होगा। यह हमारे जिले का सौभाग्य है कि 12 वर्षों बाद प्रथम वर्ष का आयोजन रतलाम में हुआ, जिसमें सभी का तन,मन,धन से प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष सहयोग रहा है, अत: आप सभी से विनम्र आग्रह है कि प्रशिक्षण के समापन समारोह के प्रकटोत्सव में अपनी उपस्थिति से स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन अवश्य करें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds