mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम :जिले में कोरोना का क़हर जारी ,रविवार को मिले 11 पॉजिटिव केस

रतलाम ,02 अगस्त (इ खबरटुडे)। जिले में कोरोना क़हर एक बार फिर रफ्तार पर है। कोरोना वायरस अब रतलाम के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच चूका है। रक्षाबंधन त्यौहार के एक दिन पूर्व जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 11 कोरोना संकर्मित मरीज मिल चुके है।

जानकारी के अनुसार जीएमसी की लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रतलाम के जवाहर नगर के 54 वर्षीय पुरुष, डीआरपी लाइन के 37 वर्षीय पुरुष, राम रहीम नगर के 50 वर्षीय पुरुष, बिचला वास के 43 वर्षीय पुरुष ,जावरा सिविल हॉस्पिटल रोड के 65 वर्षीय पुरुष, ग्राम पलसोड़ा के 50 वर्षीय पुरुष ,धामनोद में गोरा गली के पीछे के 32 वर्षीय पुरुष, ताल के एमपीबी रोड के 36 वर्षीय पुरुष तथा सरदार पटेल मार्ग के 32 वर्षीय 29 वर्षीय तथा 42 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव मिले है।

जहां जिले में अभी कोरोना के 427 मरीज सामने आ चुके है। वही अब 350 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके है। 10 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार जिले में 67 कोरोना मरीज एक्टिव है।

Related Articles

Back to top button