Ratlam: जिले के अलग -अलग क्षेत्रों में चोरी ,चलते ट्रक से लेकर दुकान में रखे जेवरात चोरी
रतलाम,08 दिसंबर (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में चोरी घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। चोरो के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की चोर चलते ट्रको से लेकर घरो में रखे जेवरात और मोटर साइकल पर आये दिन हाथ साफ़ कर रहे है। चोरी की घटनाओ पर रोक लगाने में रतलाम पुलिस निष्क्रिय साबित हो रही है। बीती रात भी चोरो ने जिले के तीन क्षेत्रों में चोरी की घटनाओ को अंजाम दे दिया।
पुलिस से मिले जानकारी के अनुसार ओधोगिक थाना क्षेत्र घटला बिर्ज पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चलते ट्रक में से इलेक्ट्रिक सामान का कार्टून चुरा लिया। जिसकी कीमत करीब 80 हजार रूपये बताई जा रही है। इस बिर्ज पर आये दिन इस प्रकार की घटना होती रहती है। बावजूद उक्त क्षेत्र में अभी तक पुलिस पेट्रोलिंग शुरू नहीं की गई है।
वही दूसरी घटना भी ओधोगिक थाना क्षेत्र की है, जहा अज्ञात चोर शिवनगर निवासी विनोद पिता मांगीलाल मालवी उम्र 45 वर्ष के घर सामने रखी हौंडा साइन क्रमांक mp43DQ6211 को चोरी कर गया। पुलिस ने विनोद की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
चोरी की तीसरी घटना बिलपांक थाना क्षेत्र अंतगर्त की है। जहा चोरो ने बीती रात बिरमावल निवासी गोपाल पिता दिनदयाल सोनी 60 वर्षीय की सदर बाजार स्थित दूकान के शटर का ताला तोड़ कर दुकान की अलमारी में रखे सोने-चाँदी के जेवरात और नगदी मिलाकर करीब 95 हजार रूपये के माल पर हाथ साफ़ कर दिया। पुलिस ने तीनो ही मामलों मे अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन जिले बढ़ती चोरी घटनाओ के ग्राफ देखते हुए उक्त कार्यवाही पर्याप्त है ?