रतलाम : ग्रीन जोन में शामिल होने के बाद शहर में आया दुसरा कोरोना पॉजिटिव, नहीं बनेगा नया कंटेंटमेंट क्षेत्र
रतलाम 21 मई (इ खबर टुडे)।ग्रीन जोन में आने के बाद रतलाम शहर में 24 घंटे में दो नए कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। जहां बुधवार रात्रि मैं आए कोरोना पॉजिटिव के बाद आज गुरुवार दोपहर एक 10 वर्षीय बालक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।इस प्रकार जिले करोना मामलों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है जबकि 26 लोग उपचार के बाद घर लौट गए। वहीं 4 उपचाररत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज रतलाम द्वारा एक पॉजिटिव रोगी की सूचना प्राप्त हुई है , 10 वर्षीय बालक बजरंग नगर रतलाम का निवासी है। 8 मार्च को अपने परिवार के साथ भोपाल गया था। 18 मई 2020 को भोपाल से वापस रतलाम आया। परिवार बिना किसी पास के आया था इस कारण उन्हें नाके पर ही चेक कर घर न भेजते हुए शासकीय क्वारंटाइन में ऑब्जरवेशन में रखा गया तथा सैंपल लिया गया ।
नवीन कंटेंमेंन्ट एरिया नही बनेगा
परिवार अपने निवास बजरंग नगर नही पहुचा इस लिए नवीन कंटेंमेंन्ट एरिया नही बनेगा। वर्तमान में बालक का स्वास्थय स्थिर है तथा उसको मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन में शिफ्ट किया गया है ।
संक्रमित बालक को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया
रोगी को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। रोगी का स्वास्थ्य स्थिर है। अबतक कुल पॉजिटिव की संख्या 30 हुई। 26 लोग उपचार के बाद घर लौट गए, वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 4 है। सभी का स्वास्थ्य स्थिर है ।