रतलाम कोरोना बुलेटिंन: अब भी 61 रिजेक्ट सैम्पल सहित 119 संदिग्धों की रिपोर्ट आना बाकी
रतलाम,06 मई (इ खबरटुडे)। बुधवार को प्रशासन द्वारा जारी मेडीकल बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक कुल 633 कोरोना संदिग्धों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है,जिनमें से 494 की रिपोर्ट नैगैटिव आ चुकी है। वही 20 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से अब तक कुल 12 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है।
जिला प्रशासन के मुताबित जिले में भेजे गये सैम्पलों में रिजेक्ट किये गये सैम्पलों की सख्या 61 हो चुकी है। वही बुधवार सुबह मिली रिपोर्ट आने के बाद जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मिले है। यह चारो पॉजिटिव जावरा कन्टेनमेन्ट क्षेत्र में पाए गए है।
जानकारी के अनुसार अब भी 119 संदिग्धों की रिपोर्ट आना बाकी है। वही जिले में कुल 7 : कन्टेनमेन्ट क्षेत्र घोषित हो गए है,जिसमें से 6 क्षेत्र रतलाम शहर के है।रेहमत नगर ,शिव नगर ,लौहार रोड ,मोचीपुरा ,जवाहर नगर और बोहरा बाखल (ग्रामीण नादलेता) क्षेत्र है।