November 27, 2024

रतलाम :कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए शिक्षक ने बनाई सैनिटाइजर मशीन,1 मिनट में 40 व्यक्तियों को सैनिटाइज कर सकती है

रतलाम,10 अप्रैल (इ खबरटुडे)।कोरोना जैसी महामारी से आज पूरा विश्व परेशान होकर निजात पाने के लिए जूझ रहा है । इससे हमारा भारत वर्ष भी वंचित नहीं है,कहीं ना कहीं कोरोना के पेशेंट दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं ।

कोरोना को covid 19 जैसी महामारी से लड़ने के लिए प्रशासन द्वारा उच्च स्तरीय कार्य योजनाएं बनाई जा रही है। साथ ही आम जनता द्वारा पूर्ण सहयोग करके कोरोना को हराने के लिए सहयोग दिया जा रहा है ।

पिपलोदा नगर में रहने वाले शिक्षक गणेश मालवीय द्वारा कोरोना कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए, एक सैनिटाइजर मशीन का निर्माण किया है। इस सैनिटाइजर मशीन को पूरी तरह से घर पर रहकर बनाया गया है ।

इस मशीन के माध्यम से 1 मिनट में करीब 40 व्यक्तियों को सैनिटाइज किए जा सकते हैं । शिक्षक गणेश मालवीय के द्वारा नगर पिपलोदा के रहवासियों, सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों चिकित्सा कर्मियों को सैनिटाइजर मशीन द्वारा सैनिटाइज किया जाना अत्यावश्यक है।

सैनिटाइजर मशीन नगर परिषद पिपलोदा द्वारा पूरा लाभ लिया जावे ।इस मशीन को बनाते समय समर्पण मालवीय द्वारा भी पूरी तरह से सहयोग दिया गया है

You may have missed