January 23, 2025

रतलाम को मिली एक और जीत: स्वस्थ होकर लौटा अपने घर कोरोना पॉजिटिव

0c753aa1-8c5f-4d86-a658-1f326124739a

रतलाम,04 मई (इ खबर टुडे)।कोरोना पॉजीटिव बुजुर्ग योद्धा सोमवार को स्वस्थ होकर घर पहुंच गए। मेडिकल कॉलेज से उनको ताली बजा कर विदाई दी गई। अब मेडिकल कालेज में 4 व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है।

सोमवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रतलाम के जवाहर नगर निवासी पुरुषोत्तम गहलोत (65) स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। उनके अस्पताल से बाहर निकलने पर उपस्थित कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित, डॉक्टर्स व पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा करतल ध्वनि से उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।

स्वस्थ होकर 12 कोरोना योद्धा पहुंचे घर
उल्लेखनीय है कि 16 में से अब तक 12 कोरोना योद्धा स्वस्थ होकर घर गए हैं। 11 लोग पहले घर जा चुके हैं। वहीं सोमवार को बुजुर्ग व्यक्ति भी घर चले गए।

You may have missed