रतलाम : एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश देते लापरवाह थाना प्रभारी को लगाई लताड़
रतलाम,10 अप्रैल (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में इंदौर से लाये कोरोना पॉजिटिव मामले में हुई चूक के बाद एसपी गौरव तिवारी ने शुक्रवार को वायरलेस पर सभी थाना प्रभारियों की क्लास लेते हुए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाह थाना प्रभारियों को जमकर लताड़ लगाई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी गौरव तिवारी ने शुक्रवार को सभी थाना प्रभारियों से जिले की सीमाओं की नाकाबंदी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान एसपी ने कुछ दिन पूर्व नाके पर हुई चूक को लेकर सबंधित थाना प्रभारी को फटकार भी लगाई। साथ ही पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान हो रही समस्या को लेकर भी चर्चा की।
जहां एसपी ने पुलिस कर्मियों से समय पर भोजन मिलने तथा पिने के पानी की उचित व्यवस्था को लेकर भी बात की। वही एसपी ने लॉकडाउन के दौरान पुलिस को जिले में किसी भी व्यक्ति का किसी भी परिस्थिति में प्रवेश ना हो सके,इस बात का विशेष ध्यान रखने के निदेश दिए। चर्चा के दौरान एसपी ने ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को सक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने की बात भी कही ।