November 23, 2024

रतलाम इन्दौर का रेलमार्ग हुआ बाधित

कई गाडियां निरस्त,कई विलम्ब से चली

रतलाम,5 जून (इ खबरटुडे)। लक्ष्मीबाईनगर रेलवे स्टेशन पर आई तकनीकी गडबडी के चलते रतलाम इन्दौर रेल मार्ग का यातायात बुरी तरह गडबडा गया। कई यात्री गाडियों को निरस्त किया गया है,जबकि कई यात्री गाडियां बीती रात छोटे छोटे स्टेशनों पर खडी रही और यात्री बेवजह परेशान हुए।
रेलवे के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार,लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर कोई तकनीकी कार्य होना था,जिसके लिए रेलवे ने तडके चार  बजे तक का मेगा ब्लाक दिया था। निर्धारित समयावधि मे काम पूरा नहीं हो पाया,जिसकी वजह से बिना किसी पूर्व सूचना के ब्लाक को बढा दिया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि अनेक गाडियां इससे प्रभावित हुई।
रेलवे सूत्रों के अनुसार,सुबह साढे आठ पर इन्दौर से चलने वाली इन्दौर रतलाम ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह इन्दौर उदयपुर ट्रेन को रद्द किया गया है। इन्दौर अमृतसर ट्रेन को कई घण्टों तक मांगलिया स्टेशन पर खडे रखा गया। इसी तरह इन्दौर भोपाल पैसेंजर को मांगलिया से निरस्त कर वापस लौटा लिया।अहमदाबाद-इन्दौर और अवन्तिका जैसी कई गाडियों को बीती रात छोटे छोटे स्टेशनों पर घण्टों खडे रखा गया। ट्रेन यात्री परेशान होते रहे। रेल सूत्रों के मुताबिक सुबह साढे दस के बाद लक्ष्मीबाईनगर लाईन से यातायात सामान्य हुआ।

You may have missed